बद्रीप्रसाद गुप्ता, लाते हार ।
प्रशिक्षण शिविर में उप विकास आयुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने की शिरकत
कहा
योजना निर्माण के बाद दिखे बदलाव…………….सुश्री माधवी मिश्रा,उप विकास आयुक्त
लातेहार
सबकी योजना सबका विकास अंतर्गत योजना 2020-21 में योजना निर्माण को लेकर ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दुसरे दिन बुधवार को उप विकास आयुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने शिरकत की एवं योजना चयन के उदेश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योजना की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब योजना निर्माण के बाद गांव में बदलाव आए एवं ग्रामीणों का जीवन स्तर में सुधार हो। उन्होंने कहा कि सबकी योजना सबका विकास अंतर्गत 2020-21 को लेकर योजना निर्माण के पूर्व ऐसी योजना का चयन करना है जिससे गांव के विकास को गति मिल सके। उन्होंने प्रशिक्षण में मौजूद पदाधिकारी,जेई,प्रखंड संसाधन दल एवं जेएसएलपीएस के सदस्यों को प्रशिक्षण में सिखाएं जा रही बातों को पूरी ईमानदारी से सींखने एवं इसे अपने कार्य क्षेत्र में उतारने की बात कही। प्रशिक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त सुश्री मिश्रा ने प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुतीकरा एवं प्रशिक्षकों द्वारा समेकन,ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध प्राकृतिक ंसंसाधन का प्रबंधन ग्रामीण आजीविका एवं मनरेगा संबंधित कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी। पंचायती राज उप निदेशक हरिओम दूबे एवं मनरेगा योजना पदाधिकारी उपेन्द्र राम ने ग्राम पंचायत विकास परियोजना सबकी योजना सबका विकास वर्ष 2020-21 के योजना निर्माण की प्रक्रिया पर समझ बनाना,मिशन अन्त्योदय सर्वेक्षण की प्रक्रिया, प्रतिभागियों के द्वारा प्रस्तुतीकरण द्वारा समेकन,ग्रामीण क्षे एवं परिस्थिति विश्लेशन,वार्ड नियोजना की प्रक्रिया एवं पंचायत पफैसिलिटेशन टीम के प्रशिक्षण की योजना बनाना समेत अन्य कई मुख्य बिंदूओं के बारें में विस्तार पूर्वक बताया एवं इसी के आधार पर योजना निर्माण कार्य करने की बात कही। मौके पर डीपीएम मानस मंडल समेत जेई,प्रखंड संसाधनद ल के सदस्य समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।