विवेक मुस्कान इंडिया न्यूज़ नाउ ।
दरभंगा ।
19 दिसंबर को वाम दलों (लेफ्ट) ने बिहार बंद का कॉल किया है तो 20 तारीख को पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी (जाप) ने बिहार बंद बुलाया है वहीं राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने 21 तारीख को बिहार बंद का कॉल किया है