आशीष कुमार, इंडिया न्यूज़ नाउ ।
पटना ।
केंद्र की संविधान विरोधी नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ वामदलों ने बिहार बंद की पूर्व संध्या पर राजधानी पटना सहित राज्य के विभिन्न जिलों में मशाल और कैंडिल जुलूस निकाला। वामपंथियों ने संविधान प्रेमी, देश प्रेमी जनता से कल होने वाले बिहार बंद में शामिल होने की अपील की। वामपंथियों ने कल के बिहार बंद को महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, कांग्रेस, हिंदुस्तानी अवाम पार्टी( हम) और वीआईपी पार्टियों द्वारा समर्थन दिए जाने से वामपंथियों ने धन्यवाद दिया है।
विदित है की गठबंधन के घटक दलों ने कल के बिहार बंद को देखते हुए संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वामपंथियों को समर्थन किया है। माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा केंद्र सरकार की इस विभाजन कारी, संविधान विरोधी नीतियों पर आघात करने वाले संप्रदाय के खिलाफ आज देश का पूर्वोत्तर इलाका पूरी तरह अशांत है। देशभर के विश्वविद्यालयों में छात्र आंदोलनरत है विदेशों में रहने वाले प्रवासी भारतीय भी सरकार के इस कदम की आलोचना करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस आंदोलन को दमन और आतंक के द्वारा दबाना चाहते हैं। लेकिन हमें विश्वास है कि देश तोड़ने की साजिश रचनेवाले के मंसूबे चकनाचूर होंगे और सामंती संस्कृति की विरासत की जीत होगी।
माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कल के बिहार बंद को देखते हुए जनता से अपील किया कि सड़क पर उतर कर मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाएं। माकपा के पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने रेल मंत्री के बयान की निंदा की। रेल मंत्री ने कहा था की कि जो विरोध प्रदर्शन करें उन्हें गोली मार दो।
आज के इस कैंडल मार्च में अरुण मिश्रा मनोज कुमार चंद्रवंशी, भाकपा माले के धीरेंद्र झा, अभ्युदय, सीपीआई के राम लाला, रामबाबू सहित अन्य शामिल थे। बिहार बंद के समर्थन में निकाला गया कैंडल मार्च जीपीओ गोलंबर से जुलूस निकला जो बुध्द स्मारक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।