कामेश्वर यादव,इंडिया न्यूज नाउ।
चांदन //बांका //संवाददाता
दिनांक 19 दिसंबर को होने वाले जल संरक्षण एवं पुनर्भरण विषय पर आयोजित जन संवाद के लिए केन्द्रीय भूमिजल बोर्ड मध्य-पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय पटना द्वारा जल संरक्षण एवं पुनर्भरण विषय पर कृषि भवन चांदन में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.जिसको लेकर पंचायत सरकार भवन में मुखिया छोटन मंडल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया.जिसमें संजीव चक्रवर्ती वैज्ञानिक वैज्ञानिक केंद्रीय भूमि जल बोर्ड पटना एवं सुरेश कुमार जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के अलावे जागरूक किसान, वार्ड सदस्य आदि मोजूद थे.