प्रीतम सुमन,इंडिया न्यूज नाउ।
अमरपुर ,बांका ।
थानाक्षेत्र के बाजा मोड़ के समीप मैजिक व ट्रक की टक्कर में मैजिक चालक व खलासी जख्मी हो गया। जख्मी चालक पाण्डव कुमार एवं खलासी सिन्टु कुमार का प्राथमिक उपचार स्थानीय रेफरल अस्पताल में किया गया। मामले को लेकर जख्मी चालक ने बताया कि यह अपनी मैजिक वाहन लेकर अपने गांव बाजा से शंभुगंज थानाक्षेत्र के औड़सा मोड़ जा रहा था तभी भरको की और से आ रही ट्रक ने अनियंत्रित होकर मैजिक वाहन में धक्का मार दिया। वहीं जख्मी का ईलाज कर रहे डाक्टरों ने जख्मी की स्थिति खतरे से बाहर बताई है।
फोटो :क्षतिग्रस्त मैजिक वाहन एवं इनसेट में खड़ी ट्रक