विवेक मुस्कान, इंडिया न्यूज नाउ।
दरभंगा : बहादुरपुर प्रखंड के उघरा पंचायत के वार्ड 11 महापात्र टोल के लोगों ने मंगलवार को बिजली विभाग के लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी को आवेदन दिया।
जिलाधिकारी को सौंपे गए आवेदन में महापात्र टोल के लोगों ने बताया कि हमारे मोहल्ले में बांस-बल्ला के सहारे बिजली का तार बिछाकर विद्युत सप्लाई किया जाता है। जिससे आए दिन बिजली का झटका लोगों को लगता रहता है किसी भी समय बड़ी घटना हो सकता है। इस बाबत 21-02-2019 को कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विद्युत प्रमंडल दरभंगा को दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन दे चुका हूं। एवं लगातार विद्युत पदाधिकारी को मोबाइल पर इसकी सूचना देता रहता हूं। इसके बावजूद भी अभी तक बिजली का खंभा नहीं लगाया गया है। मंगलवार को भी बांस के खंभे से तार को टूट जाने से एक बड़ी घटना होते होते रह गया। वहीं लोगों का कहना था कि वार्ड 11 में महापात्र जाति के करीब 20-25 उपभोक्ता निवास करते हैं लेकिन एक भी पोल नहीं अभी तक नहीं है जिससे आए दिन बिजली से कोई न कोई खतरा होते रह जाता है।इस मौके पर मौजूद थे। विजय कुमार झा, कौशल्या देवी, विभा देवी, ममता देवी, अंजली देवी, अंबे देवी, तारा देवी, दिला देवी, मीना देवी, दायसुंदर देवी, आशीष कुमार झा, सच्चिदानंद झा, उज्जवल कुमार झा आदि।
विवेक मुस्कान