कामेश्वर यादव,इंडिया न्यूज नाउ।
कटोरिया (बांका)/संवाददाता ।
बड़वासनी पंचायत के भलुआकुरा गांव में सात निश्चय योजना के तहत नल जल पानी टंकी निर्माण को लेकर विवादित भू-स्थल का निरीक्षण किया गया।अंचलाधिकारी शशिभूषण कुमार ने मंगलवार को स्थल जांच करने के वाद बताया कि पिछले कई वर्षो से जिस स्थान पर पानी टंकी संचालित हो रहा है वह भूमि आम गैरमजरुआ बिहार सरकार का है। संबंधित भू-खंड के कुछ भाग में नल जल पानी टंकी संचालित होता है। वहीं रूनकु यादव, तीतू यादव, मिट्ठू यादव, हृदय यादव ने घर बनाने का काम शुरू कर दिया था। जिसका निर्माण भू-विवाद के कारण नहीं हो पा रहा है। श्री कुमार ने बताया कि जमीन आम गैरमजरुआ है। जिसपर रूनकु यादव का गलत कब्जा है। इसे शीघ्र खाली करा दिया जाएगा। दोनों पक्ष समझौता कर सात निश्चय योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण किया जाएगा ।