संजीव मिश्रा,वरीय संवाददाता।
जरमुंडी, दुमका
ज्ञात हो कि जरमुंडी विधानसभा मतदान को महज तीन दिन का वक्त बचा है ।
ऐसे में जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के बोगली गांव में जेवीएम अध्य्क्ष बाबूलाल मरांडी ने आज चुनावी सभा को संबोधित किया।
इस दौरान बाबूलाल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार हर क्षेत्र में विफल है. अगर हमारी सरकार बनी तो हम किसान, बेरोजगार और स्वास्थ्य विभाग को दुरुस्त करेंगे।
आगे कहा कि बीजेपी सरकार ने झारखंड में लूट मचा रखी है. भ्रष्टाचार और घूसखोरी चरम पर है, शिक्षा का भी हाल बेहाल है. स्वास्थ्य में भी कहीं कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है, पारा शिक्षकों पर लाठीचार्ज कराया जा रहा है.
वहीं, आंगनवाडी सेविकाओं पर लाठीचार्ज कराया, ऐसी तानाशाही सरकार झारखंड की जनता को नहीं चाहिए. हम जनता से अपील करने आए है कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम किसान, बेरोजगार और स्वास्थ्य विभाग को दुरुस्त करेंगे. मजदूरों को उचित मजदूरी देंगे.