इंडिया न्यूज़ नाव रूपेश कुमार
दलसिंहसराय : स्थानीय सारेगामा म्यूजिक एकेडमी एवं इवेंटोहलिक इवेंट प्रा लि के बैनर तले आयोजित लिटिल चैंप्स फैशन शो का पहला ऑडिशन गोसपुर रोड स्थित एक शिक्षण संस्थान परिसर में किया गया। इस बीच तीन समूहों में लगभग 80 प्रतिभागियों ने रैम्प पर कैट वॉक कर अपना जलवा दिखाया। ऑडिशन राउंड में ज्यूरी मेंबर के रूप में वर्ष 2019 की मिस बिझार विजेता सह मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड अंजू कुमारी, मिस बिझार रनर सोनल सिंह, मिस बिझार ब्यूटीफुल फेस आकांक्षा, लोहनी की इंडिया चेयरपर्सन अर्चना कुमारी, म्यूजिक टीचर निधि नंदा ने प्रतिभागियों का चयन किया। वहीं ग्रुप ए में चार्ली चैपलिन ड्रेस कोड में शामिल मानस सुरेका, ग्रुप बी में गुनगुन, माही, सोनाली, श्रेया, ग्रुप सी में बेगूसराय की आकांक्षा, अंकिता ने सबका मन मोह लिया। मौके पर कार्यक्रम के आयोजक पंकज गुप्ता ने बताया कि सेकेंड ऑडिशन 25 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।