प्रीतम सुमन ,अमरपुर /बांका।
अमरपुर
अभी अभी जिले अमरपुर थाने क्षेत्र से एक खबर आ रही है जहाँ एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना अमरपुर थानाक्षेत्र के भरको रामपुर गांव में ट्रक से टाईल्स उतारने के दौरान हुई
जिसमें एक मजदुर जख्मी हो गये। जख्मी मजदूर पटना के फतुहा बाजार निवासी प्रमोद यादव का प्राथमिक उपचार स्थानीय रेफरल अस्पताल में डाक्टर ज्योति भारती के द्वारा किया गया ।
अस्पताल परिसर में जख्मी ने बताया कि वह सुपौल जिला से ट्रक पर टाइल्स लेकर अमरपुर थानाक्षेत्र के भरको रामपुर गांव आया था । जहाँ ट्रक से टाइल्स उतारने के क्रम में असंतुलित होकर टाइल्स लेकर ट्रक के नीचे गिर गया ।जिस कारण मेरा पैर एवं हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया । वहीं जख्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है ।
पीड़ित का ईलाज कर रहे डाक्टरों ने जख्मी की स्थिति काफी गंभीर बताई है ।
बरहाल पीड़ित के परिजन को सूचित कर दिया गया है।