आशीष कुमार, पटना
जिलाधिकारी कुमार रवि के निर्देश पर पटना सिटी के अनुमंडल पदाधिकारी राजेश रोशन ने पटना मालसलामी थाना अंतर्गत गुरु के बाग के शरीफपुर में नवल किशोर राय के अवैध फैक्ट्री में छापेमारी कर 105 क्विंटल प्लास्टिक कैरी बैग और 22 मशीनों को जप्त किया।जिला पदाधिकारी कुमार रवि ने कहा अनुमंडल पदाधिकारी ने गुरु के बाग स्थित शरीफपुर में बंद पड़े बिस्कुट फैक्ट्री के चोर दरवाजे को तोड़कर 5 क्विंटल प्लास्टिक कैरी बैग को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। प्लास्टिक कैरी बैग और 22मशीनों को जप्त कर पटना सिटी के बाजार समिति स्थित गोदाम में रखा गया है। गौरतलब है कि पलास्टिक कैरी बैग को ले अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
मालसलामी थाने में अमित कुमार और नवल किशोर राय सहित दो अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।