वीरेन्द्र कुमार,इंडिया न्यूज नाउ।
भागलपुर जिला के गोराडीह प्रखंड के 11 पंचायत में होने बाले पैक्स चुनाव रविवार को पूरा हो गया I इसके लिए 26 मतदान केंद्र बनाया गया था I मतदान सुबह 7 बजे से लेकर 3 बजे तक चला I चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का चौक चौबंद व्यवस्ता किया गया था I प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बी.डी.ओ प्रभात केशरी ने बताया की मतदान शांतिपूर्ण ढंग से पूरा कराया गया I वही वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिला I