पंकज ठाकुर,इंडिया न्यूज नाउ ।
चानन,बांका ।
चांदन प्रखंड क्षेत्र में आदमखोर कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को कुत्तों के हमले में गंभीर रूप से घायल शिवा की स्थिति गंभीर बनी है. अब तक14 आदमी को कुत्तों ने हमला कर जख्मी कर चुका है.शनिवार की सुबह भी जुड़गुड़ी गांव निवासी 5 वर्षी मुन्नी कुमारी पिता गोबर पुझार,रिंकू कुमारी पिता जितू दास, शुकदेव दास पिता मेघू दास,चंदा कुमारी पिता भानू दास,करण कुमार पिता विजय दास तुर्की गांव निवासी व रंजन मंडल पिता स्व0गुल्ली मंडल चांदन गांव निवासी को एवं अभय मंडल पिता पवन मंडल गोरीपुर गांव निवासी को
आदमखोर कुत्ता ने काटकर घायल कर दिया. कुत्ता के लगातार हमलों से नाराज ग्रामीणों ने आज सुबह आदमखोर कुत्ता को पीट-पीटकर मार डाला. आदमखोर के आतंक से छुटकारा दिलाने में अब तक नाकाम थे लोग. हालांकि प्रशासन इस मुद्दे पर हर प्रयास कर रहा है लेकिन उसकी सभी कवायदें आदमखोर कुत्तों के आगे फेल हैं.
ताजा वाकया रविवार सुबह का है जब सुबह जुगड़ी गांव इलाके में 5 वर्षीय मुन्नी कुमारी पर अचानक कुत्ता ने हमला कर दिया. बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनकर जब बच्चे के पिता और भाई उसे बचाने दौड़े तो कुत्तों ने उन पर भी हमला कर दिया. इसी दौरान चीख पुकार सुनकर लाठी डंडों से लैस ग्रामीण भागकर आए और उन्होंने कुत्तों के चंगुल से उन्हें छुड़ाया.आक्रोशित ग्रामीणों ने आजाद नगर के समीप घेरकर पीट-पीटकर मार डाला.सभी घायलों का उपचार पीएचसी में चल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि पहले तो कुत्ता बच्चों को शिकार बना रहे थे, लेकिन अब वो कुछ ज्यादा आक्रामक हो गए हैं अब वो हर किसी पर हमला कर रहे हैं. शुक्रवार को भी कुत्ता ने 8लोगों पर हमला कर जख्मी कर दिया था. प्रभारी चिकित्सा डॉ एके सिन्हा ने बताया सभी आदमी खतरे से बाहर है.