अनुप्राश शांडिल्य,इंडिया न्यूज नाउ।
संवाददाता बेतिया
महानवा-रमपुरवा गांव के लोगों ने जर्जर सड़क और एक हाई स्कूल के लिए किया विरोध प्रदर्शन। रमपुरवा से महानवा जाने वाला सड़क 1987 से जर्जर हाल में है। 1987 में इस सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर गिराए गए थे और उसके बाद उस सड़क पर कोई काम नहीं हुआ। पिछले 32 साल से लगातार ग्रामीण इस सड़क को बनवाने का मांग स्थानीय सांसद विधायक और जिला पदाधिकारी से कर रहे हैं पर इन ग्रामीणों के आज तक किसी ने नहीं सुनी। इस गांव में कोई हाई स्कूल नहीं है और गरीब परिवार के बच्चों को पढ़ने के लिए काम से कम 10 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है इसकी भी माँग ग्रामीण लगातार करते आए हैं पर अभी तक इस गांव में कोई हाई स्कूल नहीं बना।
उसी गांव के निवासी मनीष कश्यप के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और सरकार तथा जिला पदाधिकारी से मांग की 15 दिन के अंदर सड़क निर्माण कार्य शुरू हो और जल्द से जल्द हाई स्कूल का निर्माण हो। स्थानीय लोगों ने कहा कि पिछले 32 साल से हमें लगातार निराशा हाथ लगी है और अब सांसद तथा विधायक से भरोसा उठ गया है आखरी उम्मीद बिहार सरकार और पश्चिमी चंपारण के जिला पदाधिकारी हैं। मनीष कश्यप ने कहा की फाइलों पर इस सड़क का निर्माण लगातार होते रहा है पर आज तक यह सड़क नहीं बना है। इस सड़क को बनवाने के लिए अब तक ना जाने कितने करोड़ों का घोटाला हो चुका है पर सड़क 1987 में जैसी थी वैसे ही सड़क आज 32 साल बाद भी है। इससे पहले भी इस सड़क के लिए पश्चिमी चंपारण के जिला पदाधिकारी से मैंने गुहार लगाया था पर शायद उन तक मेरी बात नहीं पहुंच पाई। सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि हर दिन कोई ना कोई हादसा होते रहता है। गांव में कोई हाई स्कूल भी नहीं है इस वजह से इस वजह से छात्र 10 किलोमीटर दूर सरिसवा पढ़ने जाते हैं और खराब सड़क होने के कारण आए दिन हादसों का शिकार होते हैं। मनीष कश्यप ने आगे बताया कि सड़क के साथ-साथ गांव में एक हाई स्कूल की सख्त जरूरत है और ये दो मांग जिला पदाधिकारी तथा बिहार सरकार जल्द से जल्द पूरा करें। अगर 15 दिन के अंदर इन दोनों मांगो पर कोई निर्णय नहीं होता है तो ग्रामीण पैदल मार्च गांव से जिला पदाधिकारी कार्यालय तक करेंगे और कार्यालय का घेराव करेंगे।