संजीव मिश्रा, वरीय संवाददाता।
देवघर विधानसभा चुनाव ।
झारखंड चुनाव के देवघर विधानसभा में चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है ।
16 दिसंबर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो जाएंगे । इसी कड़ी में महागठबंधन प्रत्यासी सुरेश पासवान लागातर जनसम्पर्क अभियान को तेज करते जा रहें है
गुरुवार को ओम शर्मा के नेतृत्व में चक्रमा पंचायत के सभी लोग देवघर से महागठबंधन प्रत्यासी सुरेश पासवान को समर्थन देने का किया वादा।
इसके साथ ही विजयीभव का आशीर्वाद भी दिया। इस दरमियान उनके साथ में चक्रमा के कौशल कुमार सिंह नीरज कुमार गुप्ता सूरज मिश्रा संतोष यादव किशोर सिंह शिवनारायण चौधरी सुमित शुक्ला लक्की शर्मा उमाकांत यादव बद्री सिंह मनोज सिंह आदि मौजूद थे।
बातचीत के दौरान सुरेश पासवान ने जीत के दावे किए और बताते हुए कहा कि शुक्रवार को हेमंत सोरेन जी देवघर आ रहे हैं और 14 को तेजस्वी जी आ रहे हैं।