डॉ. संजय प्रसाद, इंडिया न्यूज नाउ।
कांके विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील प्रखंड बुढ़मू में सुबह सात बजे से बूथों पर उमड़ी भीड़ , चुनावी महापर्व को लेकर सभी मतदाताओं में भारी जोश व उमंग , लम्बी कतारों में महिला -पुरुष शांति पूर्वक करते रहें अपनी बारी का इंतजार किसी के चेहरे पर देर होने की शिकन नहीं दिखी । बुढ़मू के बूथ संख्या 100,101और 102 को नजारा तो महापर्व को लेकर मेले जैसा नजर आया । प्रशासन चुस्त , अधिकारी सक्रिय रहें किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए ।