फूल बाबू, उज्यारपुर:
भाकपा माले प्रखंड कमिटी सदस्य सह मालती पैक्स अध्यक्ष मोहम्मद अजीम का अचानक रात्रि के 2 बजे इन्तकाल हो गया।वे लम्बे समय से टी बी रोग से ग्रसित थे!पार्टी के तमाम नेताओं ,कार्यकर्ता और शुभ चिंतको को बेहद दुःख के घड़ी में सूचित करना है कि मालती मोहम्मद अजीम के पैतृक निवास पर 10 बजे तक पहुँचे ताकि अपने अभिन्न साथी के लिए शोक सभा किया जा सके।।