राजा गुप्ता ,बासोपट्टी (मधुबनी)
बासोपट्टी :- थाना क्षेत्र के छतौनी चौक पर थानाध्यक्ष इंदल यादव वाहन चेकिंग कर रहे थे, जयनगर के तरफ से आ रही मोटरसाइकिल चालक तेज गति से भागने की कोशिश किया पर वाहन चेकिंग के दौरान जमा भीड़ के वजह से सफल नही हो पाया। तो अपनी मोटरसाइकिल को सड़क पर छोड़ कर भागने लगा यह देख पुलिस बल के सहायता से थानाध्यक्ष ने भागते हुए व्यक्ति को पकड़ कर बाइक पर लदी जुट के बोरी को खोल कर जांच किया तो उक्त बोरी में 4 कार्टून नेपाली देशी शराब कुल 120 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद हुआ। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के बलुआहा निवासी प्रीतम यादव पिता रामशीष यादव के रूप में कई गई है। थानाध्यक्ष इंदल यादव के प्रतिवेदन पर कांड संख्या 312 / 19 दर्ज किया गया है,गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।