इंट्रो ।
आईओसीएल व किसानों की बैठक समाप्त में किसानों का हंगामा ।
दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)-
दलसिंहसराय प्रखंड के रामपुर-जलालपुर गांव में आईओसीएल द्वारा बनाई जा रही बरौनी-मुजफ्फरपुर गैस पाइप लाइन के लिए अधिग्रहित भूमि का उचित मुआवजा नहीं मिलने पर किसानों ने काम बंद करवा दिया था.इसे लेकर रविवार देर शाम रामपुर जलालपुर स्थित एक निजी होटल में आईओसीएल के अधिकारियों और किसानों के बीच बैठक सक्षम पदाधिकारी अरुण कुमार झा की अध्यक्षता में हुई .जिसमें किसानों की समस्या को सुना गया.किसानो का कहना था कि आईओसीएल की ओर से गांव में गैस पाइप लाइन बिछाने के लिये 60 फीट की चौड़ाई में भूमिगत पाइप लाइन बिछाने के लिए अधिग्रहित करने की सूचना दी गई थी.इसमें पेट्रोलियम एंड मिनरल भूमि अधिग्रहण अधिनियम 1962 के अंतर्गत भेजी गई नोटिस व वास्तव में अधिग्रहण की जा रही भूमि में फर्क है.हमलोगों को जिस खेसरा से पाइप जाता है उस पूरे जमीन का 4 गुना मुआवजा दिया जाए .साथ मुआवजा मौखिक रूप से नही लिखित रूप से सरकारी पत्र पर दिया जाए. तब हमलोग काम शुरू करने देगे.वही सक्षम पदाधिकारी अरुण कुमार झा जिस किसान के जमीन से पाइप जायेगी उसे उतने जमीन के लिये 40% मुआवजा व फसल का सौ प्रतिशत मुआवजा दिया जाएगा.बैठक में स्थानीय किसी भी सरकारी पदाधिकारी के नही पहुचने पर किसानों में आक्रोश था.वही किसानों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर आईओसीएल अधिकारियों का जम कर विरोध किया.जिससे बिना कोई नतीजा निकले बैठक समाप्त हो गई.मौके पर सेक्शन इंजीनियर आदित्य कुमार, चेक वितरण पदाधिकारी नीरज कुमार, सेक्शन इंजीनियर रवि किशन सहित रामपुर जलालपुर के सैकड़ों किसान मौजूद थे.