इंट्रो समस्याओं के सलीब पर लटके दियारा क्षेत्र के सर्वागींण विकास
राजेश सिन्हा की रिपोर्ट,इंडिया न्यूज नाउ।
जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का कदम पटना के बाद दियारा क्षेत्र की ओर बढ़ते कदम की सर्वत्र चर्चा हो रही है।आज रविवार अर्थात 08दिसम्बर को बकायदा प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित कर जन अधिकार पार्टी(लोकतांत्रिक)किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव,युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी एवं जिला अध्यक्ष चंदन सिंह के द्वारा जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी के नेतृत्व में आयोजित होने वाली पदयात्रा को रेखांकित किया गया।पत्रकार को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आजादी के 72 वर्षों बाद भी खगड़िया एवं मुंगेर का दियारा क्षेत्र चहुंमुखी विकास के लालायित है।किसी रहनुमा के इंतजार में पलकें बिछाए बैठे लोगों को आंखें पथरा गई,लेकिन अभी तक लोगों के अरमान पूरे नहीं हुए हैं।आज तक जो भी सांसद अथवा विधायक हुए, इस क्षेत्र को सिर्फ अपराधियों का चारागाह बनाते रहे।अपना राजनीतिक उल्लू सीधा करते रहे।इस क्षेत्र की भोली-भाली जनता को गुमराह कर शोषण करते रहे।जिसका प्रतिफल है कि आज तक उस क्षेत्र को आवागमन की सुविधा से दूर रखा गया।इतना ही नहीं, समस्याओं के सलीब पर लटके इस इलाके का विकास नहीं हो पाया।वक्ताओं के मुताबिक उस क्षेत्र के उद्धार के लिए पूर्व सांसद पप्पू यादव जी का एक अवतारी पुष्प के रुप में कदम पड़ने वाला है।उनके नेतृत्व में बिहार में पहली बार 1 लाख से अधिक लोग लगातार पदयात्रा में शामिल होंगे।
==============================
इस पदयात्रा का मुख्य मकसद बिहार सरकार एवं भारत सरकार को इस क्षेत्र की ज्वलंत समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट करवाकर समाधान कराना है।सरकार के द्वारा इस ऐतिहासिक पदयात्रा की आवाज को अनसुना किया तो लाखों जनता खगड़िया-मुंगेर के साथ-साथ राजधानी पटना भी कूच करने में देर नहीं करेगी।पत्रकार वार्ता में उपस्थित नेताओं ने दियारा क्षेत्र सहित आस-पास की जनता से आह्वान किया कि एक बार सफलता की करवट लें और इस पदयात्रा को ऐतिहासिक बनाकर बिहार में आंदोलन की नई लकीर खींचे।वक्ताओं के मुताबिक इस पदयात्रा का आगाज आगामी 10 के सुबह 8:00 बजे चमन टोला से होगा।मथार पंचायत के विभिन्न टोला होते हुए टीका रामपुर तोफिर में जाकर सभा को संबोधित करने के बाद यह पदयात्रा समाप्त होगी।मौके पर साहेब महतो,छात्र नेता सुमित कुमार,रोशन कुमार आमिर खान,अभिषेक कुमार, सर्वजीत पांडे, रामदेव यादव आदि मौजूद थे।।
=============================