सोनू गुप्ता,इंडिया न्यूज नाउ।
बौंसी(बांका)/संवाददाता।
बौंसी पुलिस के छापामारी अभियान के दौरान बस स्टैंड पर झारखंड से बैग में ला रहे 50 बोतल देसी शराब के साथ एक महिला की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार महिला बांका-करहरिया निवासी सुबोध कुमार चौधरी की पत्नी अनीता देवी को उत्पाद अधिनियम के तहत अपराधिक मामले में जेल भेज दिया गया। जानकारी हो कि उक्त महिला झारखंड की ओर से शराब से भरे बैग लेकर बस से बस स्टैंड पर उतरी थी,जो टेंपो द्वारा बांका जाने के लिए तैयार थी। इस बीच छापामारी अभियान में लगे पुलिस जब बस स्टैंड पर पहुंची,तभी पुलिस की गाड़ी देखकर शराब तश्कर महिला बैग लेकर भागने लगी। पुलिस को संदेह हुआ और महिला को रोकने के लिए कहा गया। उक्त महिला सकपका गई। पुलिस ने तलाशी ली तो बैग में 200 एमएल का 50 देसी मसालेदार शराब के बोतल की बरामदगी की गयीं। पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज कर आरोपी महिला को जेल भेज दिया।