प्रदीप कुमार:बाँका/बौसी
इंडिया न्यूज नाउ।
बौंसी (बांका): चंदन डैम जल्द ही बिहार पर्यटन के मानचित्र पर नजर आएगा। यहां पर्यटकों के लिए सुविधा भी बढ़ाई जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारी तेज कर दी गई है। डीएम कुंदन कुमार ने जिला के वरीय अधिकारियों के साथ शनिवार को चांदन डैम का निरीक्षण किया। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को डैम में महोगनी, कचनार सहित अन्य पौधा लगाने का निर्देश दिया। जनसंपर्क विभाग को जल जीवन हरियाली का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। डैम स्थित लक्ष्मीपुर गांव में मनरेगा पीओ को तालाब की सफाई कराने का आदेश दिया। डैम स्थित पार्क को और अत्याधुनिक बनाने के लिए कहा। घुटिया गांव में 13 एकड़ में बंजर भूमि पर किसानों ने आम का पौधा लगाया है। भूमि संरक्षण विभाग के अधिकारियों को डीएम ने 230 फुट लंबाई एवं 130 फुट चौड़ाई व आठ फुट गहरे तालाब एक सप्ताह के अंदर खोदाई कराने के लिए कहा। तालाब के निर्माण से बगीचा में लगे पौधे की सिचाई होगी। मौके पर संबंधित अधिकारियों को सोलर लाइट लगाने का भी निर्देश दिया। इस मौके पर एसडीएम मनोज चौधरी, सीओ गोपीनाथ मंडल, पीओ उमेश कुमार सिंह, बंधुआकुरावा थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, बसमत्ता पंचायत के मुखिया सच्चिदानंद यादव सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।