संजीव मिश्रा,वरीय संपादक
देवघर चुनाव विशेष ।
देवघर विधानसभा चुनाव धीरे धीरे ही सही काफी दिलचस्प होती जा रही है।
इसी कड़ी में लागातर दूसरे दिन भी राजद सह महागठबंधन प्रत्यासी सुरेश पासवान का मोहनपुर प्रखंड के विभन्न पंचायतों में तूफानी दौरा जारी रहा।
अपने जनसम्पर्क के दौरान उन्हीने अपने पक्ष मे वोट करने की जनता सेअपील की।
दहिजोर पंचायत के चौफाल गांव में महागठबंधन प्रत्याशी सुरेश पासवान को माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।
जनसम्पर्क अभियान के दौरान राजद सह महागठबंधन प्रत्यासी सुरेश पासवान ने बताया कि:
रघुवर सरकार झुठ के पुलंदे है, झुठ बोल कर लोगों से वोट मागा है, अब जनता झुठे सरकार से त्रस्त हो गयी है । इस बार पूरे झारखंड की जनता वर्तमान सरकार को उखाड़ फेकने का मन बना लिये है।
झारखंड में गठबंधन का सरकार बनेगा और हेंमत सौरेन झारखंड के मुख्यमंत्री बनेगें।
हमारी सरकार युवाओं के लिए रोजगार देने का काम करेगी, और पारा शिक्षकों और सहायिका व सेविका को स्थाई करेंगे।
सभी बंद स्कूल को खुलवाने का काम करेंगे। हमारी सरकार जनता की सरकार होगी।
बाबानगरी में जो पांच साल से विकास का कार्य रुक गया है, वो हम पूरा करेंगे । जनता से मेरा वादा है।