संजीव मिश्रा,वरीय संपादक
कहलगांव, भागलपुर ।
शनिवार को कहलगाँव विधिज्ञ संध के प्रभारी महासचिव मनोज यादव ने लिखित आवेदन के माध्यम से जानकारी दी गई है कि –
कहलगाँव विधिज्ञ संध के नियमित अधिवक्ता सुभाष मिश्रा का लम्बे समय से बिमार होने के कारण भैलोर मे चिकित्सा के क्रम मे उनकी मृत्यु हो गई है।
आगे बताते हुए मनोज यादव ने बताया कि:
विधिज्ञ संध के नियमित अधिवक्ता सुभाष मिश्रा के देहांत के आलोक में कहलगाँव विधिज्ञ संध द्वारा दिनांक 09/12/19 को शोक सभा का आयोजन किया गया है।
साथ ही अधिवक्ता व न्यायालय मेंं कोई भी विधि संबंधित कार्य नहीं करेंगे। वहीं संध के द्वारा मृतक के परिजन को 15,000 रूपैया अनुदान देने का भी निर्णय लिया है ।