संजीव मिश्रा,वरीय संवाददाता
देवघर,झारखंड ।
ज्ञात हो कि देवघर चुनाव धीरे धीरे करीब आती जा रही है अब महज 9 दिन से भी कम का समय शेष बचा है।
महागठबंधन प्रत्यासी सुरेश पासवान अपने जोरदार जनसम्पर्क अभियान में जुटे हैं ,इसी बीच खबर आई कि उनके सक्रिय कार्यकर्ता अर्थात राजद के सक्रिये कार्यकर्ता नुनु झा की अचानक तबियत खराब हो गयी है और स्थित देख उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती किया है।
जैसे ही पूर्व मंत्री व प्रत्यासी सुरेश पासवान को जानकारी हुई अपने सभी कार्यक्रम छोड़ पहुचे अस्पताल अपने कार्यकर्ता को देखने के लिए, इस दौरान उनके
साथ भूतनाथ यादव ,मुखिया श्री रंजीत यादव, संजय मंडल ,दिलीप ,कैलाश यादव आदि भी अस्पताल पहुँचे।
इस दौरान बातचीत में सुरेश पासवान ने कहा कि हमारे सक्रिय कार्यकर्ता है नुनु झा, मैं जीतू या ना जीतू अपना मानव धर्म नही छोड़ सकता, जिस चीज की भी जरूरत होगी हम नुनु झा के लिए तन मन धन से तैयार हूं,इलाज में कोई लापरवाही नही होगी ।