विवेक मुस्कान,दरभंगा।
दरभंगा :- पैक्स निर्वाचन, 2019 के अवसर पर जिला में द्वितीय चरण के नामांकन के नाम वापसी के उपरांत 7 पैक्सों में निर्विरोध निर्वाचन संपन्न होने की सूचना है। इसमें सिंहवाड़ा प्रखंड अंतगत कटासा एवं शंकरपुर पैक्स, अलीनगर प्रखंड अंतर्गत अलीनगर एवं हरसिंहपुर पैक्स, सदर दरभंगा प्रखंड अंतर्गत रानीपुर एवं भालपट्टी पैक्स तथा हनुमाननगर प्रखंड अंतर्गत नरसरा पैक्स शामिल है।
वहीं कोरम के अभाव में किरतपुर प्रखंड के रसियारी पौनी एवं हनुमाननगर प्रखंड के गोढ़ैला पैक्स में निर्वाचन स्थगित हो गया है।
2. 10 दिसंबर को मानव अधिकार दिवस का आयोजन।
दरभंगा : सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा द्वारा सूचित किया गया है कि 10 दिसंबर 2019 को 04.30 बजे अप. व्यवहार न्यायालय,दरभंगा परिसर में अवस्थित ए.डी.आर. सह मेडिएशन सेंटर में मानव अधिकार दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर संविधान द्वारा प्रदत्त मानव अधिकार के बारे में आम लोगों को जागरूक किया जायेगा। आम लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर इसका लाभ उठा सकते हैं।