इंडिया न्यूज नाऊ/मोतिहारी/मधुरेश ।
अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के नई दिल्ली-काठमांडू राजमार्ग के किनारे पूर्वी चंपारण जिले के मठबनवारी में गुरुवार को टाइम बम मिलने से हड़कंप मच गया। यहां के मदर डेयरी के समीप आज उस समय टाइम बम मिला जब कुछ दिनों से बंद पड़ी झोपड़ी की उसके मालिक द्वारा सफाई कराई जा रही थी। उक्त झोपड़ी स्थानीय निवासी राजेंद्र सिंह की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार एन.एच.28 के किनारे मदर डेयरी गेट से महज 100 गज की दूरी पर झोपड़ी में टाइम बम मिला है। उक्त झोपड़ी में कुछ दिन पहले चाय-नाश्ता की दुकान चलती थी।
इधर, घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और झोपड़ी के आस- पास के इलाके को खाली करा दिया। मोतिहारी के सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू एवं एएसपी विनीत कुमार भी मौके पर कैम्प कर रहे हैं। बम निरोधक दस्ते के सदस्य भी मौके पर पहुंच गये हैं और टाइम बम को निष्क्रिय करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं।