संजीव मिश्रा,वरीय संवाददाता
जगदीशपुर, भागलपुर ।
चल रहे पैक्स चुनाव के नामांकन में मंगलवार को अंतिम दिन जगदीशपुर प्रखंड के 7 पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कुल 18 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया।
इनमें सबसे ज्यादा जमनी पैकस के लिए 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया।
दूसरी ओर जिले के जगदीशपुर पैक्स, बलुआ चक जमगांव पैक्स एवं सन्हौली पैक्स के लिए एक एक प्रत्याशियों ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया है।
जिसके कारण जगदीशपुर पैक्स का अध्यक्ष लगातार तीसरी बार राजकुमार पंजियारा का बनना लगभग तय हो गया है।
दूसरी ओर सन्हौली से अश्वनी कुमार यादव बलुआचक जमगांव से मुखिया मुकेश मंडल का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है।
सैनो पैक्स से निवर्तमान अध्यक्ष मनोरंजन जाधव का मुकाबला निरंजन यादव से है।
शाहजंगी में मोहम्मद मंजूर का मुकाबला मोहम्मद गुलाम शब्बीर से है ।
खीरी बांध एवं जमनी पैक्स में बहूकोनीय मुकाबला होने वाला है। कार्यकारिणी सदस्य के लिए सैनो पैक्स से 7 सहित कुल प्रत्याशी 63 ने नामांकन दाखिल किया है जिसमें शाहजंगी पैक्स से सर्वाधिक 20 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है । अब किन जगहों से किनकी जीत होती है ये तो आनेवाला वक्त ही तय करेगा ।