संजीव मिश्रा,वरीय संपादक,
देवघर ,झारखंड ।
मंगलवार को दो बजे अपराह्न में व्हाइट हाउस ,सर्कुलर रोड देवघर में पूर्व मंत्री सह प्रत्यासी सुरेश पासवान द्वारा महागठबंधन के चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया गया ।
इस मौके पर उनके साथ राजद जिला उपाध्यक्ष,लालमोहन मांझी, प्रखंड अध्यक्ष, रंजन महथा, युवा प्रदेश सचिव मनोरंजन कुमार, मो0 जमीर अंसारी, सुबोध कुमार राम
नन्द किशोर तुरी, रोहित कु0 गुप्ता, कैलाश यादव, मुरली देवी
रीता देवी, ज्योति राज, संजय कुमार वर्मा,परसुराम राय, भोला रमानी, बिंदु यादव, प्रकाश वर्मा
मंगलेश्वए प्रसाद, श्रावण यादव
हैदर अली खान, नवल किशोर
अनिता देवी, गुलशन तारा, श्यामकांत झा, राधे झा, सुधीर राउत, आदि सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
उद्घाटन पस्चात पूर्व मंत्री सह प्रत्यासी सुरेश पासवान ने बताया कि:
आज के बाद करीब करीब देवघर विधानसभा क्षेत्र के हरेक प्रखंड से लेकर पंचायत तक हम पहुँच चुके हैं । लोगों से घुम घूम कर उनके समस्या को सुन रहे हैं, करीब करीब सभी जाति वर्ग के लोगो का हमें समर्थन मिल रहा है। सबो ने बदलाव का मन बना लिया है । लोगों में आक्रोश है।
बरहाल सभी प्रत्यासी अपने अपने जीत के दावे कर रही है। इतना तो जरूर है जो समीकरण अभी दिख रही है उसमें सबसे मजबूत दावेदारी महागठबंधन प्रत्यासी सुरेश पासवान की है ।