जितनारायण शर्मा,गोड्डा, झारखंड।
गोड्डा । बक्सरा पंचायत के बसंतपुर गांव में सोमवार को अदाणी फाउंडेशन की तरफ से विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गांव की महिलाओं ने भाग लिया, जिनके बीच अदाणी फाउंडेशन के अधिकारियों और संगिनी बहनों ने एड्स जैसी बीमारी से बचाव और उनके लक्षणों के बारे में बताया।
अदाणी फाउंडेशन से जुड़ी अर्चना ने कहा कि एड्स लाइलाज बीमारी है। इसके लिए जागरुकता जरूरी है। जागरुकता के बिना इस पर काबू पाना मुश्किल है। इस रोग का फैलने का मुख्य कारण दूषित खून चढ़ाना, असुरक्षित यौन संबंध एवं एक ही निडिल से कई व्यक्ति को सुई देना है। कहा कि एड्स जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव का मुख्य उपाय सिर्फ और सिर्फ जागरुकता है। संगिनी के तौर पर जुड़ी संगीता ने कहा कि लोग अपने साथियों को इसके लिए जागरूक करें तभी इस पर काबू पाया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान सरिता देवी, अंजली देवी, कंचन देवी. डेजी देवी आदि महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।