संजीव मिश्रा,वरीय संपादक
इंडिया न्यूज नाउ,देवघर विधानसभा क्षेत्र से ।
देवघर : विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के राजद से उम्मीदवार सुरेश पासवान चुनाव चिन्ह लालटेन छाप है ,
सरामा प्रखंड के दुर्गापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि:
यहां से महागठबंधन से मैं चुनाव लड़ रहा हूं ,यहां की हर एक जनता विधायक होगी, कोई भेदभाव नहीं होगा। मैं एक सेवक की तरह कार्य करूंगा।
आगे कहते हुए सुरेश पासवान ने कहा कि:
सामाजिक समीकरण के आधार पर मेरी जीत रघुवर सरकार के मुंह पर करारा तमाचा होगा जो लोग राजनीति को अपने पॉकेट में लिए घूमते हैं उन्हें यहां की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी ।
जनसंपर्क के दौरान पत्रकारों से बातचीत के क्रम में सुरेश पासवान ने बताया कि:
देवघर की जनता जनार्दन से मैं यह बताना चाहता हु की आपका बेटा सुरेश पासवान ताउम्र यहां की ख़िदमत में पुरी सिद्दत के साथ रहेगा। जिस बाबानगरी देवघर की जनता को राजनिती का शिकार बनाया गया है, रात के अंधेरे में तो छोड़िये दिन के उजाले में भी विकास नहीं दिखता । यहाँ के जनप्रतिनिधि सरकारी पैसे से आजतक अपनी तिजोरी भरने का काम किये।
देवघर विधानसभा की जनता अबकी बार अपने ही बेटे को ख़िदमत का मौक़ा देगी।
देवघर के रण में इस बार सामाजिक न्याय क्षेत्र का विकास है ।
क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान जारी है आज उन्होंने दर्जनों गांवों का दौरा किया लोगों से मुलाकात की उनकी समस्याओं को सुना तथा भरोसा दिलाया विगत वर्षों से क्षेत्र में विकास का जो काम अवरुद्ध है उसे हम कुछ महीने में कर कर दिखाएंगे।
क्षेत्र के मान सम्मान के साथ समझौता नहीं करेंगे। सामाजिक न्याय और सामाजिक सदभाव उनका मुख्य उद्देश्य है ।उन्होंने कहा कि मैं अपना मुकाबला किसी से नही करता , वे क्षेत्र के शासक नहीं सेवक बनने के लिए आए है। लोगों से लालटेन छाप पर बटन दबाने की भी अपील कर रहे हैं।
इतना तो सत्य है कि सुरेश पासवान के मैदान में आने से मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है ,देवघर विधानसभा क्षेत्र पर नजर डाली जाय तो स्थिति काफी मजबूत दिख रही है, भाजपा के होन्स उड़े हुए है,वही जेवीएम के निर्मला भारती की नींद गायब है।
हालांकि निर्मला भारती भी लागातर प्रचार प्रसार तेज करने में जुटी हुई है । वही भाजपा के नारायण दास भी लागातर प्रचार प्रसार में जुट गये हैं।
देवघर विधानसभा क्षेत्र से ग्राउंड रिपोर्टिंग : संजीव मिश्रा ।