आशीष कुमार, इंडिया न्यूज नाऊ।
पटना ।
इन दिनों पूरा देश प्याज के आंसू रो रहा है। तकरीबन हर राज्यों से ₹100 किलो प्याज बिकने की खबरें आ रही है। इस सब से इतर सहकारी संस्था बिस्कोमान ने पटना में ₹35 किलो प्याज उपलब्ध करवाया। लेकिन प्रशासनिक सहयोग नहीं मिलने के कारण बिस्कोमान ने प्याज की बिक्री को बंद कर दिया है। अब जन अधिकार पार्टी के नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव 2 दिसंबर से ₹35 किलो की दर से पटना में प्याज उपलब्ध करवाएंगे। इससे पहले पप्पू यादव पटना में हुए जलजमाव के कारण काफी सुर्खियां बटोरी थी।
पप्पू यादव पटना में उन घरों में ₹35 किलो की दर से प्याज सप्लाई करेंगे जिन घरों में शादी विवाह का माहौल है।
पप्पू यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। केंद्र सरकार की नीतियों के कारण मुनाफाखोरी को बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार चाहे वह केंद्र की हो या राज्य की मुनाफा कमाने में लगी हुई है। प्याज की कालाबाजारी हो रही है और सरकार कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि आखिर प्याज के पीछे कौन से मुनाफाखोर हैं। इसकी जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई से करवाई जानी चाहिए।
पूर्व सांसद ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। अपराध की चर्चा करते हुए कहा कि लोग कब तक बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं पर मोमबत्ती जलाते रहेंगे। बिहार में आए दिन हत्या और दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है लेकिन सरकार मौन व्रत धारण किए हुए हैं।