आशीष कुमार ,इंडिया न्यूज़ नाउ।
पटना ।
जिले के पालीगंज अनुमंडल के रानी तालाब थाना क्षेत्र में सेना के एक जवान ने पत्नी और साली को लेकर कार से इलाज कराने जा रहे थे। रास्ते में किसी बात को लेकर पत्नी के साथ तू तू मैं मैं हुई और गुस्साए जवान ने पत्नी और साली को गोली मारकर हत्या कर दी फिर खुद को भी गोली मार ली। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।
पालीगंज के पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार पांडे ने बताया कि सेना का जवान विष्णु (32) डेंगू से पीड़ित था और पत्नी तथा साली के साथ ईलाज कराने कार से जा रहा था। उन्होंने बताया कि संभवत पत्नी के साथ विष्णु का किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद उसने सैदाबाद गांव के निकट अपनी 28 वर्षीय पत्नी और 24 वर्षीय साली की कार में ही गोली मारकर हत्या कर दी उसके बाद उसने खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। डीएसपी श्री पांडे ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही वे स्वयं मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोनों महिलाओं के नामों का पता नहीं चल सका है।