संजीव मिश्रा, वरीय संवाददाता ।
शाकुंड,भागलपुर ।
गुरुवार को सुबह 9.30 बजे पंचायत भवन भिरखुर्द के प्रांगण में , FPS अंतरगत ,POS मशीन की जानकारी हेतु, पत्रांक 817, दिनांक 11.11.19 एवं ज्ञापक 956, दिनांक 18.11.19 के निर्देशानुसार आम सभा का आयोजन किया गया।
सभा मे उपस्थित राशन दुकानदार अजीत कुमार, मनोज कुमार,
एवं अरुण कुमार सिंह के अलावा
जनप्रतिनिधि गण, तथा सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
जिसमे विस्तार पूर्वक , pos मशीन उपयोग कर राशन वितरण का कार्य , संभावित समस्याएं, यथासंभव सहयोग, एवं समाधान पर विस्तार्पुवक चर्चा की गई।
सभा को संबोधित करते हुए मुखिया द्वारा , समस्त बस्तों को अस्पष्टता के साथ रखा गया ।
एक तरफ जहां इस मशीन के इस्तेमासल से भ्रस्टाचार पे अंकुश लगेगा, वहीं शुरूआति दौर में कुछ समस्याओं से भी निपटना पड़ेगा।
साथ ही सभा मे आमजन की समस्याओं को भी गंभीरता से लेते हुए शीघ्रता शीघ्र निष्पादन भी किया।
तकनीकी के इस्तेमाल से आज के दौर में जीवन को आसान बनाये जाने पर अधिकारियों को सहृदय धन्यबाद भी दिया।