प्रकाश राज, इंडिया न्यूज़ नाऊ, हाजीपुर/ वैशाली
जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है जहां स्कूल बस और ओमनी वैन की टक्कर में 5 बच्चे काल के गाल में समा गए हैं। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर वैशाली प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर के कोनहारा घाट स्थित एक निजी स्कूल की वाहन बच्चे को लेने बिदुपुर थाना क्षेत्र जा रहे थे। वही आमने-सामने बस और ओमनी वैन की टक्कर में 5 बच्चे की मौत हो गई। जिनका प्राथमिक उपचार के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई।
मौत की खबर सुनकर आक्रोशित ग्रामीणों ने हाजीपुर बिदुपुर मुख्य सड़क को जाम कर के नारे बाजी करने लगे।
बताया जा रहा है कि कई बच्चे जख्मी हो गए थे जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।