इंडिया न्यूज नाऊ/मोतिहारी/मधुरेश ।
पूर्वी चंपारण पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने जिले के पीपरा से आर्म्स के साथ 8 अपराधियों को दबोचा है। जिले के एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने आज अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी अपराधी पीपरा में एक बैंक व एक सीमेंट व्यवसायी को लूटने के फिराक में थे। उससे पहले ये सभी दबोच लिए गए। इन अपराधियों के पास से दो पिस्टल, 4 कारतूस, 12 सेलफोन व 5 बाइक जब्त किए गए हैं।
एसपी श्री शर्मा ने बताया कि इस लूटेरा गिरोह का सरगना पीपराकोठी के हथियाही गांव का निवासी मुन्ना कुमार है। जो वर्तमान में लूटकांड के मामले में मोतिहारी सेन्ट्रल जेल में बंद है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आठों अपराधियों ने 14 नवम्बर को तुरकौलिया के सेमरा में सीएसपी संचालक से 1.8 लाख की लूट की थी। जिसमें 45 हजार रुपए जेल गेट जाकर मुन्ना कुमार को पहुंचाया गया था।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में रंजीत कुमार- थरबिटिया, पकड़ीदयाल, बाला दास- हुसैनी, डुमरियाघाट, सिकंदर सहनी- बनझूला, चकिया, राजेन्द्र सहनी- टिकुलिया, पीपरा,
धीरज गिरि- चोरमाडिह, पकड़ीदयाल, अफरोज आलम- माधोपुर, तुरकौलिया, मनीष कुमार सिंह- भटहां, सुगौली एवं जालंधर प्रसाद- भटहां, सुगौली शामिल हैं।
एसपी श्री शर्मा का कहना है कि सितंबर में तीन व अक्टूबर में हुए दो आपराधिक वारदातों में सभी ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। जिसमें सेंट्रल बैंककर्मी को गोलीमार घायल कर बाइक लूटने से लेकर सीएसपी संचालकों से लूट व बाइक छीनने की घटनाएं शामिल हैं।
इन सभी अपराधियों की गिरफ्तारी से जिले में घटित कई अन्य लूट कांडों का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।