प्रदीप कुमार ,इंडिया न्यूज नाउ।
बांका । भागलपुर अमरपुर मुख्य मार्ग पर खेमिचक के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर एक वृद्ध की मौत हो गई। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव की पहचान धोरैया थाना क्षेत्र के सैनचक निवासी बाबूलाल पासवान के रूप में की।
क्षेत्रीय ग्रामीणों के अनुसार बाबूलाल पासवान खेमिचक स्कूल के पास सड़क के साईड से मवेशी को एक तरफ से दूसरे तरफ ले जा रहा था। उसी दौरान बांका की ओर से आ रही तेज रफ्तार मिनी ट्रक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और मवेशी पार करा रहे बाबूलाल पासवान को रौंद दिया। जब तक लोग इस गुत्थी को समझते तब तक मिनी ट्रक चालक ट्रक छोड़ भाग गया जबकि सहचालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। वृद्ध की मौत से गुस्साए लोगों ने बांका अमरपुर थाना क्षेत्र के खेमिचक सड़क को जाम कर दिया। स्थानीय लोगों के जानकारी के मुताबिक दुर्घटना होने के पश्चात तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को सूचना दी गई लेकिन लेटलतीफ का परिचय देते हुए घटना स्थल पर पुलिस काफी देर से पहुंची, जिससे स्थानीय लोगों मेंआक्रोश बढ़ गया और लगभग एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया। बाद में बाँका पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर गुस्साए लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया।
सहचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार। अमरपुर थानाक्षेत्र के थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया कि मृतक की पहचान धोरैया थाना क्षेत्र के सैनचक निवासी बाबूलाल पासवान के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक मवेशी का व्यापारी था। उक्त घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया है वही सह चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।