अजीत कुमार श्रीवास्तव ,इंडिया न्यूज नाव
गोपालगंज ।
भोरे थाना क्षेत्र के भोपतपूरा गांव में पुरानी रंजिस में एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया बताया जाता है कि पिंकी देवी पति मनसा सिंह घर भोपतपुरा अपने खेत से धान की बोझा अपने सिर पर लेकर अपने घर जा रही थी रास्ते में सुनील सिंह पिता हीरालाल सिंह के दरवाजे से होकर जैसे ही गुजरी सुनील सिंह ने धान का बोझा गिरा दिया और सुनील सिंह एवं उनकी पत्नी दोनों मिलकर पिंकी देवी को मारपीट कर घायल कर दिया शोर-शराबा सुनकर अगल-बगल के लोग दौड़े हुए आए तो उन लोगों ने देखा की पिंकी देवी बेहोश पड़ी हुई थी गांव वालों के मदद से पिंकी देवी को उठाकर भोरे रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के बाद भोरे थाना में आवेदन देकर पिंकी देवी न्याय की गुहार लगाई है।