संजीव मिश्रा,वरीय संवाददाता ।
धोरैया,बांका ।
ज्ञात हो कि पटना में जन अधिकार पार्टी(लो०)द्बारा जन क्रांति राज भवन शांति मार्च के दौरान ताना शाही बिहार सरकार द्बारा निहत्थे प्रदर्शन कारियों पर पानी की बौछार, आंसू गैस के गोले, और बरबर्ता पूर्ण लाठी चलाए जाने से सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन कारी घायल व चौटिल हुए।ईन्ही सवालों को लेकर आज यानी मंगलवार को समय 3बजे शाम में गांधी चौक बांका मे निकम्मी बिहार सरकार के खिलाफ मुख्यमंत्री श्री नितिश कुमार का पुतला दहन किया जाएगा।
अतः तमाम साथियों, नौजवानों, एंव आम जनों से आग्रह है कि पुतला दहन कार्यक्रम को सफल बनावें।
निवेदक ः-
मो०रफीक आलम
अघ्यक्ष जन अधिकार पार्टी(लो०)बाँका जिला