राँची जिला के मांडर से डॉ.संजय प्रसाद की रिपोर्ट
मांडर :मांडर के ऑक्सब्रिज स्कूल में 15वीं वार्षिक खेलकूद समारोह का भव्य आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टेन सुन्दिप्त घोष व स्कूल के निदेशक तौफिक आलम ने गुब्बारे उड़ाकर समारोह का शुभारंभ किया । मुख्य अतिथि ने छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुवे कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है । आप सभी ने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का जो परिचय दिया वह सराहनीय है। नृत्य संगीत की जो आपने गंगा-यमुना बहाया उसे देख मैं ही नहीं यहां उपस्थित सभी दर्शक अचंभित रह गये । यहां आकर मैं गौरवान्वित महशुस कर रहा हूँ कि इस ग्रामीण क्षेत्र में यह स्कूल ने आप बच्चों की बगिया को इतने आकर्षक तरीके से सजाया संवारा है । समारोह में एक साथ खेल कूद प्रतियोगिता तथा नृत्य संगीत की आकर्षक प्रस्तुति दर्शकों के लिए यादगार बन कर रह जानै वाली है । खेलकूद सहित अन्य कार्यो व कार्यक्रमों में उत्कृष्ट रहने वालों को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया गया । मौके पर मकबूल आजाद , ओमकार राय , इवोन ई.एक्का , जितेन्द्र सिंह , विवेक प्रसाद , आमिर सोहेल , मो.असद , मो.शाहिद , सुबोध तिवारी सहित अन्य मौजुद थे ।
मांडर से कैमरामैन सजल स्नेह के साथ डॉ.संजय प्रसाद की रिपोर्ट