प्रदीप कुमार बाँका/अमरपुर
इंडिया न्यूज नाउ।
अमरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सरस्वती कुमारी के सरकारी आवास में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर किमती समानों की चोरी कर फरार हो गये। मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि मंगलवार की संध्या जब प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अपने सरकारी आवास पर गये तो आवास का ताला टुटा हुआ था और सरकारी आवास के अंदर रखी हुई बैट्री, पंखा, गैस सैलेण्डर, मोटर, फर्नीचर एवं अलमीरा में रखी हुई किमती कपड़े इत्यादि सब चोरी हो चुकी थी। वही बीडीओ ने अमरपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर उचित कार्यवाही की मांग की है। ज्ञात हो कि बिगत पिछले तीन चार महीने के अंदर शहर के अनेको दुकानों में इस तरह की घटना अज्ञात चोरों के द्वारा की गई है। लेकिन आजतक एक भी चोरी की घटना को अमरपुर थानाध्यक्ष के द्वारा उदभेदन नहीं किया गया है। जिसके कारण आम लोगो एवं व्यवसाईयो में आक्रोश जारी है। वही थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया कि बीडीओ के द्वारा दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।