संजीव मिश्रा,वरीय संवाददाता।
कहलगांव, भागलपुर।
सोमवार को पूर्व आयोजित कार्यक्रम के तहत गाँधी युवा मंच ने बिहार सरकार के तत्वाधान मे सामाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बुनियाद केन्द्र को कहलगाँव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्थानांतरण पर रोक लगाने हेतु धरना प्रदर्शन किया।
काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया साथ ही लोगो ने बुनियाद केन्द्र वापस दो वापस दो इंकलाब जिन्दाबाद जिन्दाबाद ,हमारी मांगे पूरी करो,जैसे नारे लगाये।
लगातार चार घंटे के संघर्ष व नारे के पश्चात जिला मनेजर अलंकार कुमार ने पटना के उच्चाधिकारियों से बात कर उक्त बुनियाद केन्द्र को तत्काल प्रभाव से रोकने का बात को स्वीकारा।
इस घोषणा के पश्चात उक्त धरना को गाँधी युवा मंच के द्वारा समाप्त कर दिया तथा धरना समाप्ति के पश्चात धरना का ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी कहलगाँव को सौंपा और मांग किया कि उक्त बुनियाद केन्द का विस्तार हो ।
साथ ही साथ ही 1869 मे स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जो बर्तमान समय मे बन्द पडा है उसे तत्काल प्रभाव से लोकहित मे चालू कराया जाय ताकिं आम जनता मे सरकार का विश्वास व भरोसा बना रहे ।
इस आंदोलन में मौके पर गाँधी युवा मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज यादव, प्रदेश अध्यक्ष बिनोद यादव, किसान प्रदेश अध्यक्ष बिनोद पांडेय किसान मोर्चा,प्रदेश प्रवक्ता कुमार ज्ञानदेव,संरक्षक अरविन्द कुमार,शसिकेश पांडेय, पवन पांडेय, शिवम रौशन, मो. लड्डू मो. चाँद, मो. जुबेर, गौतम कुमार, रोहित कुमार, सुरज कुमार,श्याम यादव के कलावे सैकडों लोगों ने बढ-चढ कर भाग लिया ।