आशिष कुमार,इंंडिया न्यूज़ नाउ ।
सीवान ।
एंकर-सीवान के नगर थाना क्षेत्र के ललन कांप्लेक्स में लगातार बाइक और दुकानों से सामान की चोरी से परेशान लोगों ने आज रंगे हाथ एक चोर को पकड़ लिया।चोर बाइक चुराने का प्रयाश कर रहा था तभी दुकानदारों ने धर दबोचा।गौरतलब है कि जिस चोर को दुकानदारों ने पकड़ा वही चोर कुछ दिन पहले उसी मार्केट के मोबाइल दुकान से मोबाइल की चोरी कर ली थी।जिसका सारा करतूत सीसीटीवी टीवी में कैद हो गया था। मगर चोर की पहचान नहीं हो रही थी। आज जब उसे दुकानदारों ने बाइक चुराते रंगे हाथ पकड़ा तो सीसीटीवी फुटेज देखी गई तो उसी का निकला। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि यही चोर मोबाइल चुराकर रफूचक हो रहा है।आप सीसीटीवी मैं साफ देख रहे हैं कि जब मोबाइल दुकानदार ग्राहक से मोबाइल दिखाने में बिजी हो गया तो यह चोर मोबाइल लेकर फरार हो गया। दुकानदारों ने चोर को पकड़ पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया ।पुलिस चोर को अपने साथ नगर थाना ले गई और तफ्तीश में जुट गई है कि यह चोर का नाम क्या है और कहा का रहने वाला है।
बाईट-दुकानदार