राँची जिला के मांडर से डॉ.संजय प्रसाद की खबर
मांडर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी की घोषणा कल शाम होने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है । बीजेपी के प्रत्याशी देव कुमार धान ने चान्हो प्रखंड के गणेशपुर , बिजुपाडा एवं मांडर सहित कई जगहो पर मंडल के अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनावी रणनीति बनाई और मात्र चुनाव के 23 दिन बचे होने के हर पल को ऐतिहासिक विजय में करने का आह्वाहन किया । उन्होने हर धर्म व समुदाय के विकास , हर समस्या का सीधे समाधान , सबका सम्मान की रक्षा सहित अन्य बातो का विश्वास दिलाया । मौके पर विनोद सुयाल , राजेन्द्र जुयाल , छेदी साहु , सतीश साहु , मुकेश साहु , रामबालक ठाकुर , सुरेश सिंह , बुधुवा उरांव , सुखदेव भगत सहित अन्य मौजुद थे ।