इंडिया न्यूज नाऊ/मोतिहारी/मधुरेश ।
चुनावी सरगर्मी के बीच पूर्वी चंपारण जिले में अपराधियों ने अब पैक्स अध्यक्ष को निशाने पर ले लिया है। संग्रामपुर प्रखंड के बरवा पैक्स के अध्यक्ष झुन्ना सिंह से 05 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। अपराधियों ने फोन पर मैसेज करके 05 लाख की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर पैक्स अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी भी अपराधियों ने दी है।
रंगदारी एवं धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद से पैक्स अध्यक्ष श्री सिंह के परिजन दहशत में हैं। इस संदर्भ में पैक्स अध्यक्ष श्री सिंह ने संग्रामपुर थाने में एक आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। पैक्स अध्यक्ष ने पुलिस-प्रशासन से अपनी सुरक्षा की भी गुहार लगाई है। पैक्स अध्यक्ष द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
हालांकि प्रथम दृष्टया रंगदारी कांड के इस प्रकरण को आसन्न पैक्स चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।