इंडिया न्यूज नाऊ/मोतिहारी/मधुरेश ।
पूर्वी चंपारण जिले के नक्सल प्रभावित पताही थाने के थानाध्यक्ष विकास तिवारी को जिला पुलिस केन्द्र में वापस बुला लिया गया है। इस आशय का आदेश जिले के एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने जारी किया है। एसपी ने यह कार्रवाई थानाध्यक्ष श्री तिवारी द्वारा दिए गये आवेदन के आलोक में की है। पताही के थानाध्यक्ष ने पिछले दिनों पुलिस कप्तान को पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए एक आवेदन देकर उन्हें थानाध्यक्ष पद से हटाते हुए पुलिस केन्द्र वापस बुलाने या किसी अन्य कार्यालय में पदास्थापित करने का आग्रह किया था। थानाध्यक्ष श्री तिवारी के आग्रह पर पुलिस कप्तान ने जिलादेश संख्या 1516 के आलोक में पारिवारिक कारणों को उल्लेखित करते हुए पताही के थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से पुलिस केन्द्र में वापस बुला लिया है। एसपी कार्यालय द्वारा इस आशय की सूचना विभागीय अधिकारियों को भेज दी गयी है। श्री तिवारी को वापस बुलाए जाने के बाद पताही में फिलहाल थानाध्यक्ष का पद खाली है।पताही थाने के एसआई गंगादयाल ओझा अभी प्रभारी थानाध्यक्ष के रुप में कार्यभार संभाल रहे हैं।
उधर, कुछेक न्यूज पोर्टल पर कार्य में लापरवाही बरतने के कारण पताही थानाध्यक्ष को लाईन हाजिर करने संबंधित खबर प्रसारित किए जाने पर थानाध्यक्ष श्री तिवारी ने क्षोभ व्यक्त किया है। इस संदर्भ में पुछे जाने पर उन्होंने कहा कि कुछेक ओछी मानसिकता वाले लोग उन्हें बेवजह बदनाम करने में लगे हैं लेकिन इस जिले की जनता मेरी कार्यपद्धति से भलीभांति परिचित है।