गौरीशंकर मिश्रा,बाढ़ ।
नौबतपुर-खगौल मार्ग में नौबतपुर स्टेट बैंक ATM के सामने नाले का पानी इस पार से उस पार जा रहा है।आम लोगो को हर दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।आपको बता दें कि आम नागरिको के साथ साथ नौबतपुर के आसपास के गाँव से पढ़ाई करने आ रहे छात्र- छात्राओं को हर दिन इस बदबूदार नाले की पानी से गुजर कर जाना पड़ता है।लोगो ने सोशल मीडिया पर लगातार गुहार लगाई जा रही है लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि की नजर इस पर नही पड़ रही है।लोगों के द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि जल्द से जल्द इसे ठीक किया जाए नही तो पब्लिक सड़क जाम करेंगे।आये दिन 3-4 एक्सीडेंट होते रहती है।इस नाले के पानी में उत्पन्न हो रहे जहरीले मच्छर किट से आसपास रह रहे लोगो मे बीमारियों को दावत दी रही हैं।
प्रयास एक पहल जनप्रतिनिधियों से आग्रह करती है कि इस समस्या पर नजर डाले और जल्द से जल्द इसका निदान करें।