रवि कुमार गुप्ता की रिपोर्ट:
मनिका विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार रघुपाल सिंह के समर्थन मैं किया मत देने का आग्रह….
बरवाडीह/लातेहर:- झारखंड प्रदेश रौनियार समाज के अध्यक्ष श्रवण गुप्ता ने मनिका विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार श्री रघुपाल सिंह के पक्ष में चलाया जनसंपर्क अभियान।
मृदुल स्वभाव के धनी श्रवण गुप्ता ने बरवाडीह के गाँवो का भ्रमन कर लोगो को रघुपाल सिंह के पक्ष में वोट करने का अनुरोध किया
श्री गुप्ता ने गाँव वालों से बोला कि गाँव एवं सूदूरवर्ती क्षेत्रों का विकास भाजपा ही कर सकती है।
प्रधानमंत्री आवास योजना से लाखों लोगों को अपना घर मिला,उज्ज्वला योजना के तहत हमारी माताओं एवं बहनों को धुवा से मुक्ति मिला,सुकन्या योजना के माध्यम से बेटियों को सम्मान दिलाया,बेटी पढ़ाओ -बेटी बचाव कार्यक्रम से बेटियों के शिक्षा की व्यवस्था की,किसानों को लेकर अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे है जिसके माध्यम से किसानों को आत्मनिर्भर एवं स्वालंवी बनाते हुए उनके आमदनी दूगनी की जा सके।
इस तरह की चलित योजनाओ को ग्रामीणों तक पहुचाने का काम हमारी भाजपा सरकार ने किया।
वर्तमान में मनिका से श्री रघुपाल सिंह को इस क्षेत्र के विकास के लिये पार्टी ने नामांकित किया जो क्षेत्र के चहुँमुखी विकास के लिये प्रतिबद्ध है।हम सब का कर्तव्य बनता है अपने विधानसभा के विकास के लिये रघुपाल सिंह जो आपही के क्षेत्र का बेटा है जो यहाँ की समस्याओं एवं जरूरतों से वाकिफ है आपकी बातों एवं समस्याओं को सरकार तक पहुँचाने इन ससक्त माध्यम बन सकते है बस जरूरत है आपके प्यार एवं साथ कि।