आशीष कुमार, इंडिया न्यूज़ नाउ ।
पटना ।
राजधानी पटना में बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कहा की सड़क के किनारे जो भी दुकानदार और ठेले वाले कोयला या गोईठा
की चूल्हा जलाकर खाना बनाते हैं इससे जो काला धुआं निकलता है या उनके तथा वातावरण के लिए अत्यंत हानिकारक है। आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने एलपीजी के महाप्रबंधक बिहार/ झारखंड को निर्देश दिया कि सड़क के किनारे जो भी दुकानदार अथवा ठेले वाले कोयला के चूल्हे पर खाना बनाते हैं वैसे दुकानदारों के जीवन की सुरक्षा के लिए तथा प्रदूषण से पर्यावरण को बचाने के लिए उनके चूल्हे को एलपीजी गैस में कन्वर्ट किया जाएगा।
पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल आयुक्त कार्यालय स्थित कार्यालय कक्ष में इंडियन ऑयल कंपनी के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि जो रेलवे स्टेशन, समाहरणालय परिसर, सिविल न्यायालय परिसर तथा सचिवालय परिसर एवं सड़क किनारे स्थित ऐसे दुकानदारों का सर्वे कर सूची बनाएं।
बैठक में में आयुक्त ने निर्देश दिया कि 13नवम्बर से सड़क के किनारे जो भी दुकानदार अथवा ठेले वाले चुल्हे पर खाना बनाते हैं उनके चूल्हे को एलपीजी गैस में कन्वर्ट करने के लिए एलपीजी गैस का हैंड टू हैंड कनेक्शन देने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।आयुक्त ने कहा कि एलपीजी गैस कनेक्शन देने से पूर्व उन सभी दुकानदारों का आधार कार्ड मोबाइल नंबर तथा घर के पते को सत्यापित किया जाए। सड़क के किनारे जो भी दुकानदार अथवा ठेले वाले कोयला जाकर खाना बनाते हैं उन्हें कनेक्शन लेने में नहीं होगी समस्या। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की भी सहमति मिलेगी।
आयुक्त ने महाप्रबंधक एलपीजी बिहार/ झारखंड को निर्देश दिया कि ऐसे दुकानदारों को एलपीजी गैस कनेक्शन के साथ सहित 25 सौ रुपए की लागत पर दी जाए। उन्होंने कहा एलपीजी 5 किलोग्राम गैस कनेक्शन की राशि 15 सौ बिहार सरकार के बीएसआरडीसी के फंड के माध्यम से देगी। एलपीजी गैस चूल्हे का 1000 रू. इंडियन आयल कंपनी देगी। बैठक में संजय कुमार अग्रवाल के अलावे महाप्रबंधक एलपीजी बिहार झारखंड श्री उदय कुमार, उप महाप्रबंधक श्री सर्वेश सिन्हा क्षेत्रीय पदाधिकारी एलपीजी पटना शालीग्राम प्रकाश, मुख्य प्रबंधक योजना समन्वयक बिहार पटना श्रीमती बीना सिंह, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी श्री सर्वेश यादव सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।