रंजन कुमार (सासाराम)
रोहतास के डिहरी में सोन नदी में नहाने के दौरान डूबकर एक किशोर की मौत हो गई। मृतक 14 वर्षीय अनूप कुमार एक हिंदी अखबार के पत्रकार कमलेश मिश्रा के पुत्र थे। इस घटना के बाद भाजपा के स्थानीय विधायक सत्यनारायण यादव ने जिला प्रशासन के पर आरोप लगाया है कि अवैध रूप से सोन नदी के किनारे बालू खनन के लिए बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए गए हैं। जिस कारण आए दिन लोग डूब रहे हैं। अगर सोन नदी के रिहायशी इलाके के किनारे अवैध बालू खनन को नहीं रोका गया, तो आगे भी हादसा होता रहेगा। घटना के बारे में बताया जाता है कि नवी कक्षा का अनूप आज अपने भाई के साथ सोन नदी के किनारे नहाने गया था। लेकिन हादसे का शिकार हो गया। शोर मचाने पर स्थानीय लोग तथा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा किसी तरह गोताखोरों की मदद से अनूप को निकाला गया। उसे आनन-फानन में निजी अस्पताल लाया गया। लेकिन वहां चिकित्सकों ने अनूप को मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने मृतक किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा। वही मातम-पुर्सी के लिए पहुंचे भाजपा विधायक सत्य नारायण यादव ने स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए तथा कहा कि बालू माफियाओं द्वारा डेहरी के रिहायशी इलाकों के सोन नदी के किनारे अवैध रूप से बालू की उगाही के लिए खुदाई की जा रही है। जो आए दिन हादसों का सबब बनती है।